Descending Order Meaning in Hindi | Descending Order का मतलब क्या होता है?

Descending Order Meaning in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपको Descending Order का मतलब क्या होता है? अथवा Descending Order का हिंदी में अर्थ क्या होता है?, इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।

अगर आप Maths का कोई प्रश्न हल करते हैं तो अक्सर आपको यह शब्द बार बार देखने को मिलता है, खासकर जब आप छोटी कक्षा में होते हैं। यही नहीं आगे चलकर रोजमर्रा के जीवन में भी कई बार इस शब्द का इस्तेमाल देखने को मिलता है। तो चलिए बिना देरी करते हुए आज हम इस लेख में Descending Order का मतलब क्या होता है जानते हैं।

Descending Order Meaning in Hindi (Descending Order का मतलब क्या होता है?)

Descending Order के बारे में बात की जाए तो हिंदी भाषा में डिसेंडिंग ऑर्डर का मतलब अवरोही क्रम होता है। हम आपको इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि कहीं कहीं जगह पर जो डिक्रीजिंग ऑर्डर लिखा हुआ होता है, इसे भी डिसेंडिंग ऑर्डर ही समझा जाना चाहिए क्योंकि दोनों का मतलब एक ही होता है।

इस प्रकार से अगर किसी जगह पर डिक्रीजिंग ऑर्डर मीनिंग इन हिंदी की बात की जाए तो हिंदी में डिक्रीजिंग ऑर्डर को अवरोही क्रम ही कहा जाता है। इस प्रकार से यह समझा जा सकता है कि गणित में descending order means in hindi और decreasing order means in hindi का मतलब अवरोही क्रम ही होता है।

  • Descending: अवरोही
  • Order: क्रम

Descending Order किसे कहते है? (अवरोही क्रम किसे कहते है?)

दो अथवा दो से अधिक अलग-अलग संख्या को घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो उसे ही अवरोही क्रम अर्थात डिसेंडिंग ऑर्डर कहा जाता है। सरल शब्दों में कहा जाए कि आरोही क्रम क्या होता है तो इसका मतलब घटते हुए क्रम में होता है। हमारा कहने का मतलब है कि डिसेंडिंग ऑर्डर में दो संख्या अथवा दो से ज्यादा संख्या को हमारे द्वारा घटते हुए क्रम में लिखा जाता है।

डिसेंडिंग ऑर्डर में जो संख्या दी गई होती है, उसमें से सबसे बड़ी संख्या को सबसे पहले लिखा जाता है और फिर उसके बाद जो छोटी संख्या होती है उसे लिखा जाता है और फिर उससे छोटी जो संख्या होती है उसे लिखा जाता है। डिसेंडिंग ऑर्डर में पहले जो संख्या लिखी जाती है उसे सबसे बड़ी संख्या कहा जाता है और सबसे आखरी में जो संख्या लिखी जाती है, उसे सबसे छोटी डिसेंडिंग ऑर्डर की संख्या कहा जाता है।



Descending Order का सिंबल

डिसेंडिंग ऑर्डर के अंतर्गत दो अथवा दो से ज्यादा संख्या को जब अवरोही क्रम में लिखा जाता है तो हर दो संख्या के बीच में एक सिंबल अर्थात प्रतीक का निशान इस्तेमाल में लिया जाता है जो कि “>” होता है।

इसे ही डिसेंडिंग ऑर्डर सिंबल अर्थात अवरोही क्रम का निशान या फिर अवरोही क्रम का प्रतीक कहा जाता है। डिसेंडिंग ऑर्डर में > निशान के बाएं तरफ अर्थात जिस तरह निशान का मुंह खुला हुआ है उस तरफ जो बड़ी संख्या होती है उसे और दाएं तरफ यानी की जिधर मुंह बंद है उस तरफ छोटी संख्या को लिखा जाता है।

Descending Order का उदाहरण

डिसेंडिंग ऑर्डर अर्थात अवरोही क्रम में जो सबसे बड़ी संख्या होती है उसे क्रम में पहले स्थान पर लिखा जाता है और उसके बाद उससे जो छोटी संख्या होती है उसे दूसरे स्थान पर लिखा जाता है और फिर दूसरे स्थान पर लिखी गई संख्या से जो छोटी संख्या होती है उसे तीसरे स्थान पर लिखा जाता है। यह क्रम तब तक चलता रहता है जब तक कि जो संख्या दी गई है वह समाप्त नहीं हो जाती है।

जैसे कि : –  9 , 8 , 7, 6 , 5 , 4 , 3 , 2 , 1 , 0

ऊपर आपको जो डिसेंडिंग ऑर्डर का एग्जांपल दिया गया है उसमें आप देख सकते हैं कि 9 सबसे बड़ी संख्या है, इसलिए उसे पहले स्थान पर लिखा गया है और फिर 8 उससे छोटी संख्या है, इसलिए उसे दूसरे स्थान पर लिखा गया है।

इसके बाद इसी प्रकार से जो छोटी संख्या है, उन्हें उनके स्थान के हिसाब से लिखा गया है। इस प्रकार से उपरोक्त डिसेंडिंग ऑर्डर एग्जांपल में सबसे बड़ी संख्या 9 है, इसलिए उसे पहले स्थान पर लिखा गया है और सबसे छोटी संख्या 0 है, इसलिए उसे आखिरी में लिखा गया है।

FAQ : –
Q: एसेंडिंग ऑर्डर क्या होता है?

Ans :- एसेंडिंग ऑर्डर को हिंदी में आरोही क्रम कहा जाता है।

Q: अवरोही क्रम का अर्थ क्या है? (Avrohi kram kise kahate hain)

Ans :- अवरोही क्रम को अंग्रेजी में डिसेंडिंग ऑर्डर कहते हैं अथवा डिक्रीजिंग ऑर्डर कहते हैं।

Q: डिसेंडिंग ऑर्डर को कैसे लिखते हैं?

Ans :- डिसेंडिंग ऑर्डर में पहले बड़ी संख्या आती है और उसके बाद उससे छोटी संख्या और उसके बाद उससे छोटी संख्या आती है। जैसे कि 9,8,7

Q: अवरोही क्रम में कैसे लिखें?

Ans :- अवरोही क्रम में पहले बड़ी संख्या आती है और फिर उससे छोटी संख्या आती है। जैसे कि 7,6,5,4,3,2,1,0

( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Descending Order Meaning in Hindi की जानकारी दी है और यह भी बताया कि Descending Order किसे कहते है? अगर आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे।


Also Read :-

Leave a Comment