Hamas kya hai | हमास हमला क्यों कर रहा है?

Hamas kya hai :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि हमास कौन सा देश है और हमास किस देश में है और हमास और इजरायल के बीच क्यों लड़ाई हो रही है और हमास इसराइल पर क्यों हमला कर रहा है और हमास और इजरायल के बीच क्या मुद्दा छेड़ा हुआ है।

अगर आप भी इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

हमास देश कहां है (Hamas country in hindi)

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमास एक फ़िलिस्तीनी आतंकी संगठन है जो कि फिलीस्तीनी के कुछ क्षेत्र पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है। हमास का पूरा नाम ” Ḥarakah al-Muqāwamah al-Islāmiyyah ” है और हमास का मतलब “हमास” होता है। कुछ रिपोर्ट के माध्यम से ऐसा माना जाता है कि हमास संगठन फिलिस्तीन के अधिकार और हक के लिए लड़ाई लड़ता है।

हमास की स्थापना 1947 के पहले फिलिस्तीनी विद्रोह के समय हुई थी। हमास की स्थापना फलस्तीन शरणार्थी शेख अहमद यासीन (Sheikh Ahmed Yassin) ने की थी। हमास का मुख्य हेड क्वार्टर फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में स्थित है और हमास संगठन को पूरे तरह से यही से नियंत्रित किया जाता है।

Hamas country map

हमास के नक्शे को हमने नीचे में एक फोटो के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है और आप इस फोटो को ध्यान से देखें और समझे कि आखिर हमास क्या है और हमास कहां पर स्थित है।

हमास और इजरायल क्या है?

अगर हम हमास और इजरायल की बात करें तो, इसराइल एक देश है और हमास को एक आतंकवादी संगठन माना जाता है। जो कि फिलीस्तीनी की ओर से लड़ाई लड़ता है ऐसा माना जाता है कि “हमास” फिलिस्तीन के अधिकार और जगह और पवित्र स्थान के लिए लड़ाई लड़ता है और इजराइल का विरोध करता है।

हमास हमला क्यों कर रहा है?(Hamas vs Israel war reason in hindi )

अभी फिलहाल के समय में इजरायल और फिलीस्तीनी के बीच जो लड़ाई हो रहा है उसमें से हमास नाम काफी चर्चा में है। क्योंकि हमास ने 7 अक्टूबर को एक बा एक इजराइल पर हमला कर दिया जिसमें इजराइल देश के बड़े बुजुर्ग बच्चों बुड्ढे भी मारे गए थे और जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी हमास पर हमला किया और हमास समूह के 400 से भी ज्यादा लोग मारे गए।

अब मुद्दा यह आता है कि आखिर हमास ने इसराइल पर हमला क्यों किया तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि पहले जो इजराइल देश है वह पूरा फिलिस्तीनी देश हुआ करता था फिर यूएनओ के मुताबिक फिलिस्तीन देश को दो भाग में बांट दिया गया। जिसमें से पहले देश फिलिस्तीनी और दूसरा देश इजराइल बनाया गया फिर एक छोटा सा जगह यूएनओ ने अपने कंट्रोल में ले लिया था जिसका नाम जेरूसलम है।

ऐसा माना जाता है कि जेरूसलम जगह ईसाई मुस्लिम और यहूदियों के लिए सबसे पवित्र स्थान है और इसी को लेकर के यह तीनों लोग आपस में लड़ते-फिरते रहते हैं। इसी कारण से हमास ने इसराइल पर हमला किया था।

हमास किस बारे में लड़ रहा है?

ऐसा माना जा रहा है कि हमास समूह फिलिस्तीनी के अधिकार जगह और पवित्र स्थान के लिए इसराइल से लड़ाई लड़ रहा है और इजराइल के विरोध कर रहा है और वह इसी कारण से इसराइल पर हमला कर रहा है।

हमास की आबादी कितनी है?

हमास एक संगठन है तो इसका आबादी बताना मुश्किल है मगर जहां पर हमास समूह का हेड क्वार्टर है उस जगह का नाम गज्जा पट्टी है और गाजा शहर की कुल आबादी तकरीबन 20 लाख है।

हमास की राजधानी क्या है?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमास कोई देश नहीं है यह एक प्रकार का आतंकी संगठन है। तो यहां पर इस सवाल का कोई मतलब नहीं है कि हम हमास राजधानी कौन है क्योंकि किसी भी देश का राजधानी होता है किसी भी राज्य का राजधानी होता है।  किसी भी संगठन का कोई राजधानी नहीं होता है।

इजरायल में धर्म क्या है?

फिलहाल के समय में इजरायल की कुल आबादी तकरीबन एक करोड़ के आसपास है जिसमें से 74% के आसपास यहूदी रहते हैं और 14 से 15% के आसपास मुस्लिम धर्म के लोग रहते हैं और बच्चे हुए 9 से 10% में अन्य धर्म के लोग आते हैं जैसे हिंदू, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी इत्यादि।

Disclaimer :- हमने जो भी जानकारी इस लेख में साझा किया है वह सारा जानकारी इंटरनेट से लिया गया है। हम इस जानकारी का पूर्ण रूप सड़ कोई समर्थन नहीं करते हैं।

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से जान चुके होंगे कि हमास क्या है और हमास देश कहां है और हमास क्यों हमला कर रहा है।

अगर इस लेख में आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारे समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :-

Leave a Comment