RLWL full form in Railway in Hindi, RLWL meaning in Railway in Hindi :- दोस्तों यदि आप रेलवे में यात्रा करते होंगे तो आपने देखा हुआ कि कई बार रेलवे के टिकट पर RLWL लिखा हुआ होता है तो आखिर रेलवे में RLWL का फुल फॉर्म क्या होता है? और रेलवे में RLWL का क्या मतलब है? यदि आपको नही पता है और आप जनना चाहते हैं की RLWL confirmation chances Hindi क्या रहता है? तो इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहे और चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को
RLWL full form in Railway in Hindi (रेलवे में RLWL का फुल फॉर्म क्या होता है?)
रेलवे में RLWL का full from Remote Location Waiting List होता है. यानी RLWL का हिंदी मतलब होगा “रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट” RLWL ट्रेन के शुरू होने के बाद गंतव्य स्टेशन के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों से जारी किया जाता है. जहां से कोई ज्यादा ट्रेनें नहीं चलती हैं। इन स्टेशनों से यदि आपने टिकट लिया है और आपके टिकट RLWL मे है, तो आपके ticket confirm होने की संभावना काफी कम रहेगा, लेकिन अगर इन स्टेशनों से ticket book करके कैंसिल करेगे है तो आपको पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
RLWL का क्या अर्थ है? (rlwl meaning railway in hindi)
RLWL का अर्थ है Remote Location Waiting List होता है. यानी RLWL का हिंदी मतलब होगा “रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट” RLWL ट्रेन के शुरू होने के बाद गंतव्य स्टेशन के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों से जारी किया जाता है. जहां से कोई ज्यादा ट्रेनें नहीं चलती हैं। इन स्टेशनों से यदि आपने टिकट लिया है और आपके टिकट RLWL मे है, तो आपके ticket confirm होने की संभावना काफी कम रहेगा,
ALSO READ :-
- PQWL full form in Railway in Hindi
- Annual income meaning in hindi
- Ascending Order Meaning in Hindi
- Descending Order Meaning in Hindi
RLWL टिकट कन्फर्म करने के कितने चांस हैं? (RLWL confirmation chances in Hindi)
इस तरह के Waiting List के confirm होने के चांस GNWL की तुलना में बहुत कम होते हैं क्योंकि इसके लिए कोई कोटा की सुविधा नहीं होती है.
क्या RLWL टिकट पर यात्रा कर सकते हैं?
आपको नहीं पता है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इसमें ये कोई निश्चित बाध्यता नहीं होती कि आपका टिकट कैसा है, RLWL है या GNWL या PQWL। हाँ पर यदि आप RLWL या GNWL या PQWL वाला टिकट लिये है तो आपको सीट मिलने की संभावना काफी कम होगी, तो जाहिर तौर पे आप बस ट्रेन में यात्रा भर कर सकते है, लेकिन जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि वो निश्चित रूप से आनन्दपूर्वक नहीं होगी।
WL और RLWL में क्या अंतर है?
WL का हिंदी भाषा मे मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट होता है और RLWL-2 का हिंदी भाषा मे मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। ये बीच के railway station से डेस्टिनेशन तक के लिए होता है। RLWL-2 के अपेक्षा W L 2 पहले कन्फर्म होता है।
RLWL और रेलवे आरक्षण में WL क्या है?
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List) के confirm होने की chances सबसे अधिक होती है। यह छोटे स्टेशनों का बर्थ का कोटा होता है। इन इंटरमीडिएट स्टेशनों पर Waiting List को RLWL कोड दिया जाता है।
सबसे पहले कौन सा वेटिंग लिस्ट कन्फर्म होता है?
वेटिंग लिस्ट (WL) यह waiting list का सबसे आम कोड होता है और इसका टिकट कंफर्म होने का चांस ज्यादा रहता है, उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके टिकट में GNWL 7/WL 6 लिखा हुआ है तो इसका अर्थ है कि आपका waiting 6 है यानी की आपका टिकट तब कंफर्म होगा जब आपके पहले टिकट बुक करने वाला 6 यात्री अपना टिकट कैंसिल कर दे.
FAQ,s :-
RLWL meaning in irctc train
irctc train में RLWL का हिंदी मतलब होगा "रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट"
RLWL full form in railway
railway में RLWL का full from Remote Location Waiting List होता है.
हा यदि आपके पास rlwl टिकट आप यात्रा कर सकते हैं लेकिन आपको अपनी यात्रा बिना सीट पर ही करनी होगी. क्योंकि rlwl टिकट मे सीट मिलने की संभावना बहुत कम होती हैं।
RLWL का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है और PQWL का हिंदी मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है।
( निष्कर्ष, conclusion)
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि RLWL का फुल फॉर्म क्या होता है? (RLWL full form in Railway in Hindi) और रेलवे में RLWL का क्या मतलब है? (RLWL meaning in Railway in Hindi) इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग भी जाने की RLWL confirmation chances Hindi क्या रहता है? तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त होते हैं.धन्यवाद
Your question :- RLWL meaning in irctc, rlwl meaning in train, rlwl full form in railway, rlwl meaning in hindi, rlwl means in railway in hindi, rlwl meaning railway in hindi, rlwl/22 confirmation chances