CNF full form in railway, CNF meaning in railway :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि रेलवे में CNF का क्या मतलब होता है? और CNF का फुल फॉर्म क्या होता है? तो यदि आपको CNF के बारे मे नही पता है तो आर्टिकल के साथ पुरा लास्ट तक बने रहिये और चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को,
CNF का फुल फॉर्म क्या होता है? (CNF Full form in Railway)
रेलवे विभाग में CNF का फुल फॉर्म या पूरा नाम Confirm Ticket होता है. जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि रेलवे में कई सारे श्रेणी होते हैं जैसे WL, CNF, CAN, RAC और उसी में एक श्रेणी CNF भी होता है और इस टर्म का इस्तेमाल ticket booking के दौरान रेलवे मे किया जाता है। रेलवे में यात्रा करते समय यदि आपके पास Confirm Ticket यानी (CNF) हैं तो आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।
CNF का मतलब क्या होता है? (CNF Meaning in Hindi)
रेलवे विभाग में CNF का पूरा मतलब Confirm Ticket होता है. जैसा कि हम सभी लोगो को पता हैं कि रेलवे में कई सारी श्रेणी होती हैं जैसे WL, CNF, CAN, और RAC. और उसी में एक श्रेणी CNF भी होता है और इस टर्म का इस्तेमाल ticket booking के दौरान रेलवे मे किया जाता है। रेलवे में यात्रा करते समय यदि आपके पास Confirm Ticket यानी (CNF) हैं तो आप ट्रेन में अपने सिर पर बैठकर यात्रा कर सकते हैं।
ALSO READ :-
CNF के अन्य फुल फॉर्म्स :-
दोस्तों CNF का एक नही बहुत सारे फुल फॉर्म्स होते है, तो चलिए एक-एक करके उन सभी फुल फॉर्म्स के बारे में जानते :-
1. CNF Full Form in Bussiness :-
Bussinsess के क्षेत्र में CNF का Full Form “Cost and Freight” होता है, Cost and Freight का हिंदी भाषा में अर्थ ‘लागत और माल ढुलाई’ होता हैं।
2. CNF Full Form in Mathematics :-
Mathematics के क्षेत्र में CNF का Full Form “Conjunctive Normal Form” होता हैं, यह बुलियन फॉर्मूला का एक रूप होता हैं।
3. CNF Full Form in General :-
General फील्ड में CNF का Full Form “Compressed Natural Fuel” होता है, और इसे हिंदी भाषा में ‘संपीड़ित प्राकृतिक ईंधन’ बोला जाता हैं। संपीड़ित प्राकृतिक ईंधन या (CNF) एक प्राकृतिक गैस होती है। जिसको पेट्रोल और डीजल की तरह जमीन से निकाला जाता है।
4. CNF Full Form in Airport Codes :-
Airport Codes मे CNF का Full Form या पुरा नाम “Tancredo Neves/Confins International Airport” होता है, टेंक्रेडो नेव्स/Confins International Airport (IATA कोड: CNF, ICAO: SBCF), कंफिन्स, Brazil देश का एक airport है।
FAQ,s :-
रेलवे में सीएनएफ का अर्थ क्या है? (CNF meaning in train)
CNF का फुल फॉर्म “Confirm Ticket” होता हैं, Confirm Ticket का हिंदी भाषा में मतलब “पक्की टिकट’ होता हैं।
ट्रेन में सीएनएफ टिकट क्या है?
ट्रेन में सीएनएफ टिकट का मतलब होता है कि टिकट बुक किए हुए यात्री के पास ट्रेन में कन्फर्म सीट है।
ट्रेन का चार्ट कब तैयार होता है?
ट्रेन का चार्ट लगभग 3 घंटे पहले तैयार होता है.
रेलवे टिकट में CNF का मतलब Confirm Ticket होता है.
RLWL का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है और CNF का मतलब “Confirm Ticket” होता हैं।
( निष्कर्ष, conclusion )
तो दोस्तो इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि CNF का क्या मतलब होता है? और CNF का फुल फॉर्म क्या होता है? यानी CNF Full Form in railway in hindi क्या होता है, CNF meaning in railway in hindi क्या होता है? तो इतना सब जानने के बाद चलिए इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.. धन्यवाद
ALSO READ :-