गाजा पट्टी किस देश में है | Gaza Patti kahan hai

Gaza Patti kahan hai :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के इस लेख में। आज के इस लेख क मदद से हम आपको बताएंगे कि गाजा पट्टी क्या है और यह फिलहाल के समय में क्यों चर्चित है।  आप सब अगर न्यूज़ देखते होंगे तो आपको पता होगा कि इसराइल और फिलिस्तीन का लड़ाई चल रहा है और इस लड़ाई में बहुत से लोग भी मारे गए हैं।

अब इसी में गाजा पट्टी नाम काफी चर्चा में है और इस लेख के माध्यम से हम आपको गाजा पट्टी से संबंधित हर एक जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

गाजा पट्टी किस देश में है | Gaza City kahan hai

गाजा पट्टी फिलिस्तीन देश का एक शहर है। जब फिलिस्तीन का विभाजन हुआ था और फिलिस्तीन खंडित होकर फिलिस्तीन और इसराइल बना था तब इस वक्त इस शहर को भी बसाया गया था। तो कुछ इस प्रकार से गाजा पट्टी शहर फिलिस्तीन देश में है।

Gaza Patti map

गाजा पट्टी के नक्शे को हमने नीचे में एक फोटो के माध्यम से दर्शाया है इस फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर गाजा पट्टी किस देश के अंतर्गत आता है और वास्तव में यह कहां पर है।

गाजा पट्टी का इतिहास ( Gaza Patti history in Hindi)

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गाजा पट्टी एक फिलिस्तीनी क्षेत्र है जहां पर हमास जैसे आतंकी संगठन का बसेरा है और अभी फिलहाल के समय में जितने भी इसराइल पर रॉकेट छोड़े गए हैं वह सारे गाजा पट्टी से ही छोड़े गए हैं और इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी के हमास के हेड क्वार्टर में बहुत से रॉकेट छोड़े हैं इन दोनों के लड़ाई में आम नागरिको की बहुत सी जान गई है। 

अगर हम गाजा पट्टी की इतिहास के बारे में बात करें तो गाजा पट्टी की स्थापना तब की गई थी जब इसराइल और फिलिस्तीन देश अलग-अलग हुए थे क्योंकि शुरुआत में इजरायल और फिलिस्तीन दोनों क्षेत्र को फिलिस्तीन ही कहा जाता था।

मगर मजहबी और धर्म के विवाद के कारण इस जगह को दो भागों में बांट दिया गया जिसमें एक इसराइल और एक फिलिस्तीन देश बने और गाजा पट्टी फिलिस्तीन देश के अंतर्गत आता है। अगर सरल रूप से देखा जाए तो कुछ इस प्रकार से गाजा पट्टी का इतिहास है।

गाजा पट्टी का आकार कितना है? (Gaza Patti area)

अगर हम गाजा पट्टी का आकार के बारे में बात करे तो इसका कुल क्षेत्रफल 365 किमी स्क्वायर है यानी कि (141 वर्ग मील) है।

गाजा पट्टी की आबादी कितनी है? (Gaza Patti population in hindi)

गाजा पट्टी की कुल आबादी 21 लाख के आस पास है जिस में से बहुमूल्य जनसंख्या मुसलमानों की है और  गाजा पट्टी का कुल क्षेत्रफल 365 किमी स्क्वायर है। अब इस हिसाब से आप पता लगा सकते हैं कि वहां पर कितना भीड़ भाड़ वाला इलाका होगा।

गाजा पट्टी विवाद क्या है?

गाजा पट्टी का विवाद तो काफी साल पुराना है जब इसराइल और फिलिस्तीन दोनों अलग-अलग हुए थे तभी से गाजा पट्टी का विवाद चल रहा है। मगर फिलहाल के समय में जो लड़ाई हो रहा है वह हमास के चलते हो रहा है। क्योंकि सात अक्टूबर को एक बा एक हमास ने इसराइल पर आतंकी हमला कर दिया और इस हमले के दौरान इजरायल के तकरीबन हजार से भी ज्यादा आम नागरिक मारे गए।

इजरायल पर हमास का हमला क्यों हुआ?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और ऐसा माना जाता है कि यह संगठन फिलिस्तीन के अधिकार और जगह और मजहब के लिए लड़ाई लड़ता है और इसी कारण से हमास ने इसराइल पर हमला किया और इस हमले के दौरान इजरायल के तकरीबन हजार लोग मारे गए और जवाबी तौर पर इजरायल ने भी हमास पर हमला किया और हमास के 400 से अधिक आतंकी मारे गए।

गाजा पर हमला किसने किया?

जागा पर हमला इसराइल ने किया मगर जब आप पूरे मामला को समझेंगे तो आपको पता चलेगा कि आखिर इसराइल ने गाजा पर हमला क्यों किया।  इसराइल ने जागा पर हमला इसलिए किया, क्योंकि गाजा पट्टी से हमास आतंकी संगठन ने करीबन 7 अक्टूबर को एक बा एक इजराइल देश पर हजारो के तदात में मिसाइल दाग दिए।

जिसके वजह से इजरायल के हजार से भी ज्यादा आम नागरिक मारे गए और इसी हमले के जवाबी तौर पर इजरायल ने भी हमास और गाजा पर हमला कर दिया जिससे हमास बहुत से आतंकी भी मारे गए।

गाजा और इजरायल के बीच युद्ध क्यों है?

फिलहाल के समय में जो गाजा और इजरायल का युद्ध हो रहा है उसका नेन मसला है हमास क्योंकि सबसे पहले हमास ने ही इसराइल पर एक बार एक अटैक कर दिया जिसके कारण इजराइल देश के आम नागरिक मारे गए और इसी के कारण से इजरायल ने भी गजा पर अटैक किया जिसे हमास संगठन के भी लोग मारे गए।

FAQ, s

Q. गाजा शहर गाजा में है या इजरायल में?

Ans. जागा शहर फिलिस्तीन देश के अंतर्गत आता है।

Q. क्या गाजा पट्टी इजरायल के अंदर है?

Ans. जी नही दोस्तों गाजा पट्टी ” फिलिस्तीन ” देश के अंतर्गत आता है।

Q. आज गाजा पट्टी में कौन रहता है?

Ans. गाजा पट्टी में हमास संगठन के लोग रहते है।

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से जान चुके होंगे कि गाजा पट्टी कहाँ है और हमास क्या है और गाजा पट्टी और इजरायल के बीच युद्ध क्यो हो रहा है।

अगर इस लेख में आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारे समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :-

Leave a Comment