Instagram Vanish mode meaning in hindi | इंस्टाग्राम में वेनिस मोड क्या होता है?

Vanish mode meaning in hindi :- दोस्तों जब आप इंस्टाग्राम चलाते होंगे तो आपने मैसेज में vanish mode का ऑप्शन जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि Vanish mode का मतलब क्या होता है? और Send in vanish mode क्या होता है? और इंस्टाग्राम में Vanish Mode कैसे लगाए या कैसे एक्टिवेट करें, तो यदि जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें और चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को,


इंस्टाग्राम में वेनिस मोड क्या होता है? (Instagram Vanish mode meaning in hindi)

दोस्तों जब आप इंस्टाग्राम चलाते होंगे तो  तो आपने मैसेज में vanish mode का ऑप्शन देखा होगा, यदि आपको नहीं पता है कि vanish mode क्या होता है तो हम आपको बता दें कि vanish mode मैसेज करने का एक secret और  खुफिया तरीका है जिससे आप बिना किसी को दिखाये मेसेज वेज सकते हैं।   

इस feature के मदद से आप किसी को भी सिगरेट मैसेज भेज सकते हैं, vanish mode के माध्यम से यदि कोई और आपका मोबाइल इस्तेमाल  इस्तेमाल करेगा तो वह मैसेज उसको नहीं दिखेगा,

अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि वेनिश मोड चालू करके मैसेज भेजने पर सामने वाला व्यक्ति के Instagram पर कैसे मैसेज जाएगा, तो हम आपको बता दें कि जब आप vanish mode से मैसेज भेजेंगे तो सामने वाला व्यक्ति के Instagram message के vanish mode ऑटोमेटिक active हो जाएगा और उसमें मैसेज जाने लगेगा,


Instagram Vanish mode क्या है? (Instagram पर Vanish mode का मतलब क्या होता है?)

अगर किसी व्यक्ति को Instagram चैट पर ऐसे मैसेज photo, video, message आदि भेजना चाहते हैं जो कुछ समय के बाद automatic delete या गायब हो जाए यानी डिसअपियर हो जाएं तो इसके लिए आप Instagram के Vanish Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं। Vanish Mode लोगों को इंस्टाग्राम चैट पर एक दूसरे को disappear message , photo, video, और भेजने की सुविधा देता है।


इंस्टाग्राम vanish mode के विशेषताएँ :-

  • vanish mode मैसेज भेजने पर यदि सामने वाला व्यक्ति उस मैसेज का screenshot लेता है तो आप देख पाएंगे कि सामने वाले यूजर ने screenshot लिया है। 
  • vanish mode मे आप और आपका दोस्त कुछ सीक्रेट बातें करना हो तो कर सकते हैं, जो सीक्रेट बातें या मैसेज है अपने आप ही चैट से बहार आने पर delete या clear हो जाती है
  • vanish mode में भी आप photo, video, sticker, emoji, gif भेज सकते है।
  • Instagram के vanish mode में भी voice call और video call कर सकते है।

Instagram पर Boost Post का मतलब क्या होता है?


Instagram में Vanish Mode कैसे लगाए या कैसे एक्टिवेट करें?

यदि आप इंस्टाग्राम पर किसी से secret बात करना चाहते हैं और उसके लिए आप चाहते हैं Vanish Mode को ओपन करके वहां पर बात करना, लेकिन आपको Vanish Mode on करना नहीं आता है तो चलिए हम आपको बताते हैं :-

Step 1. Instagram पर Vanish Mode active करने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें और किसी के chat box में जाएं।

Step 2. chat box ओपन करने के बाद Vanish Mode में जाने के लिए अब ऊपर की तरफ swipe up करें। जैसा कि नीचे दिए गए तस्वीर में दिखाई दे रहा है।

Step 3. swipe up करने के बाद अब  वहां आपको Vanish Mode ओपन होता हुआ दिखाई देगा और इस प्रकार से आप Vanish Mode active या on  कर सकते हैं।

Step 4. अब यदि आप Vanish Mode को बंद करना चाहते हैं या off करना चाहते हैं तो इसके लिए फिर से ऊपर की तरफ swipe up करें।

तो इस प्रकार से आप Vanish Mode on या off कर सकते हैं।


Sent outside vanish mode हिंदी में meaning क्या होता है?

तो आप उम्मीद है कि आप सभी आ जा चुके हैं की vanish mode kya hota hai? लेकिन बहुत सारे इंस्टाग्राम को अभी भी यह कंफ्यूजन है की Sent outside vanish mode का मतलब क्या होता है।

तो हम आपको बता देंगे Sent outside vanish mode का मतलब होता है, सामने वाला यूजर आपको जो मैसेज भेजा है वह नॉर्मल मोड में भेजा है लेकिन अभी भी आप vanish mode मे है इसलिए आपको यह option दिखाई दे रहा है।


Send in vanish mode का मतलब क्या होता है?

Send in vanish mode लिखा हुआ आपको तब दिखाई देता है जब आप Instagram के नार्मल चैट खोले हुए है और सामने वाला यूजर आपके पास vanish mode में मैसेज भेज रहा है।


Turn off vanish mode meaning इन हिंदी क्या होता है?

जब आप इंस्टाग्राम पर Vanish Mode में किसी के साथ चैट करते हैं तो आपको ऊपर ही Turn off vanish mode का ऑप्शन दिखाई पड़ता है, इसका मतलब यह होता है कि आप Turn off vanish mode पर क्लिक करके vanish mode को off कर सकते हैं।


( conclusion, निष्कर्ष )

तो यदि आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े है तो उमीद करते हैं की आपको पता होगा की इंस्टाग्राम में वेनिस मोड क्या होता है? (Instagram Vanish mode meaning in hindi) और Instagram में Vanish Mode कैसे लगाए या कैसे एक्टिवेट करें?, तो इतना सब कुछ जानने के बाद चलिए अब इस आर्टिकल को यही पर समाप्त करते हैं.. धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment